श्रमदान से धमई नदी के बांध की हुई मरम्मत

भगवानपुर हाट (सिवान) । प्रखंड में आई बाढ़ से धमई नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़कागांव दक्षिण टोला में 30 फीट से अधिक बांध टूट गया था। नदी के टूटे बांध की स्थानीय लोगों सहयोग से गुरुवार को मरम्मत की गई। ज्ञात हो कि जुलाई में नदी में बाढ़ के कारण दबाव व कटाव होने से बांध टूट गया था। बांध टूटने से बिठुना, सहसरांव व महम्मदपुर पंचायत पूरी तरह से प्रभावित हुआ। जिसके कारण इन पंचायतों में हजारों एकड़ भूमि में लगी धान व मक्के की फसल डूबने से बर्बाद हो गई। पंचायत के लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने से सैकड़ों परिवार बेसिक स्कूल बड़कागांव में शरण लिए हुए हैं। पानी के कटाव से करीब आधा दर्जन से अधिक सड़क टूट चुकी हैं। फसल व खेती को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग व श्रमदान से बांध की मरम्मत कराई।

आज मुख्यमंत्री ऑनलाइन 219 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार