ओवरलोडेड वाहनों की धरपकड़ को चला अभियान, ठोका जुर्माना

बगहा। ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच गुरुवार को अधिकारी भ्रमणशील रहे।

एएसडीएफ सरफराज नवाज ने गुरुवार को शहर से लेकर भितहां तक वाहन जांच अभियान चलाया। एएसडीएम ने सबसे पहले एसएफसी गोदाम पर छापेमारी कर दो ओवरलोडेड ट्रैक्टरों को जब्त किया। दोनों वाहनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं दूसरी तरफ भितहा थाना क्षेत्र में दो बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों पर भी एएसडीएम के द्वारा जुर्माना लगाया गया है। एएसडीएम ने बताया कि बगहा एक एसएफसी गोदाम पर डोर स्टेप डिलीवरी में लगे ट्रैक्टरों से लगातार ओवरलोडिग कर माल की ढुलाई की जा रही थी। गुरुवार को एसएफसी गोदाम पर छापामारी की गई। जिसमें दो ओवरलोड ट्रैक्टर को जब्त किया गया। भितहा में बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रकों पर 45000 का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कोरोना से बचाव को जारी गाइडलाइन का सभी को करना होगा पालन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार