भाजपा की बैठक में विधानसभा क्षेत्र के लिए सात संयोजक मनोनीत

बेगूसराय : भाजपा की जिलास्तरीय बैठक शहर के निजी संस्थान में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गई एवं जिले की सातों विधानसभा सीट के लिए विधानसभा संयोजक मनोनीत किए गए। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय सिंह एवं जिला प्रभारी मुरार मोहन झा भी बैठक में मौजूद थे।

बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी सातों सीटों के लिए विधानसभा संयोजक मनोनीत किए गए।
प्रदेश प्रभारी विनय सिंह ने कहा कि विकास को और अधिक गति देने के लिए केंद्र एवं राज्य दोनों सरकार तन्मयता से जुटी हुई है। जिला प्रभारी मुरारी मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जिला के विकास को गति दे रही है। इसे कायम रखने के लिए विधानसभा की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाना होगा। विधानसभा के सचेतक एवं पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यों से आम जनमानस में विपक्ष का जनाधार बिल्कुल खो सा गया है। उसकी छटपटाहट से विपक्ष नित्य नए हथकंडे अपनाकर जनमानस को दिग्भ्रमित कर रहा है।

बैठक को निवर्तमान प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह, कुंदन कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी आदि ने संबोधित किया। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक ललन कुंवर, सुरेंद्र मेहता, श्रीकृष्ण सिंह, रामानंद राम, वंदना सिंह, रामकुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, बलराम सिंह, कुंदन भारती, गौतम सदा, मृत्युंजय कुमार वीरेश, बिरजू मल्लिक, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु, आशुतोष कुमार हीरा, जिला मंत्री राकेश पांडेय, सुमित कुमार सन्नी, अमरेश कुमार, सुमन कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष रामकल्याण सिंह, अमरेंद्र अमर, संजय कुमार, सुनैना देवी, शशिकांत दास, परवेज आलम, विकास कुमार, ऋषिकेश पाठक आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार