वोटर लिस्ट में नहीं छूटे नाम, सब करें मतदान

अरवल : अपनी मर्जी की सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार है। पता कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में छूट तो नहीं गया है। निर्वाचन आयोग अभियान चलाकर वोट देने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता रथ को रवाना करने के मौके पर कही।

अरवल जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पांच मतदाता जागरूकता रथ वोटर को मतदान का महत्व बताएगा। लोगों को मतदान के महत्व, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, त्रुटि सुधार सहित अन्य जानकारी देगा। डीएम ने कहा कि मतदाता हेल्पलाइन 1050 एवं एप के माध्यम से निर्वाचक सूची व अन्य जानकारी उपलब्ध कराएगा। विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। निर्वाचन आयोग का थीम है कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं, इसके तहत सभी योग्य मतदाता जो मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है, वे अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप ये करा लें। कोविड-19 के दौरान विभिन्न प्रदेश से आए प्रवासियों को सूची में नाम जोड़ा गया है। जो प्रवासी छूट गए हैं उन्हें अपना नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन मदद करेगा। जागरूकता रथ जिले के सभी पांच प्रखंडों के अलग-अलग गांव में भ्रमण करेगा। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह के साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार