अधिवक्ता संघ सदस्य के आश्रितों को देगी तीन लाख तक सहायता राशि

संवाद सहयोगी, हिलसा : गुरुवार को हिलसा अधिवक्ता संघ की संपन्न बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए संघ के सदस्य की मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को ढाई लाख रुपए से तीन लाख रुपए तक की सहायता राशि उपलब्ध कराएगी। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार महारथी ने की। बैठक में संघ के विकास एवं अधिवक्ताओं के कल्याण से संबंधित अनेक प्रस्ताव भी पारित किए गए। संघ के महासचिव पंकज कुमार सोनभद्र ने बताया कि आज अधिवक्ता संघ की बैठक में लिए गए निर्णय ऐतिहासिक है। बैठक में अधिवक्ता संघ हिलसा के संविधान में व्यापक संशोधन किया गया। इस संशोधन के पश्चात अधिवक्ता संघ के सदस्य के आश्रितों को मृत्यु उपरांत ढाई से तीन लाख तक की राशि दी जाएगी जो पूर्व में एक लाख अस्सी हजार ही दिया जाता था। इस राशि में से चालीस हजार रुपया सभी सदस्य अपनी ओर से देते थे। मगर अब किसी अधिवक्ता को यह राशि स्वयं नहीं देना होगा। इस निर्णय से अधिवक्ताओं में काफी हर्ष है। साथ ही अधिवक्ता संघ अपने किसी सदस्य की पुत्री की शादी अथवा गंभीर बीमारी की स्थिति में 50 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराएगा। अधिवक्ता संघ की बैठक में न्यायालय में वर्चुअल मोड में काम करने में हो रही कठिनाई की भी चर्चा की गई। सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह तक अगर न्यायालय फिजिकल मोड में काम करना आरंभ नहीं करेगी तो अधिवक्ता संघ के सदस्यगण वर्चुअल मोड में काम नहीं करेंगे । इस निर्णय की सूचना प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालंदा को निर्गत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक को अधिवक्ता ब्रजमोहन प्रसाद, शशिकांत पांडेय, नागेंद्र कुमार, अनिलदेव कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, महामाया प्रसाद, केदार पासवान, मिथिलेश कुमार एवं अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक में मृत्युंजय मोहन मेहता, कृष्ण कुमार, रानी प्रियंका कुमारी, बबलू कुमार एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। बैठक के अंत मे संघ के महासचिव पंकज कुमार सोनभद्र ने संविधान संशोधन कमेटी के सदस्यों के साथ - साथ संविधान संशोधन में विशेष सहयोग के लिए कृष्ण कुमार और शशिकांत पांडेय अधिवक्ता के प्रति आभार प्रकट किया। सर्वसम्मति से संघ का संविधान संशोधन पारित करवाने और मृत्योपरांत मिलने वाली सहायता राशि के लिए संघ के सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष और महासचिव को बधाई दी।

फुल फ्रूफ योजना थी मर्डर की, बिना शूटर के इतना सटीक निशाना सम्भव नहीं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार