ग्रामीणों ने लगाया झूठा केस दर्ज करने का आरोप

तरवारा (सिवान) । जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचोपाली गांव में 25 अगस्त को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में गवाही देने के लिए गुरुवार को अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक कल्लू रजक द्वारा एक पक्ष के लोगों को थाने पर बुलाया गया था। गवाही को थाने पहुंचे ग्रामीणों ने गलत तरीके से हुई प्राथमिकी पर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का कहना था कि एक पक्ष द्वारा फंसाने की नीयत से गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक ने कहा कि चाचोपाली गांव में 25 अगस्त को आपसी विवाद को लेकर राजेश प्रसाद तथा राजेंद्र प्रसाद के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया था। इसको लेकर एक पक्ष के लोगों को गवाही देने के लिए थाना बुलाया गया था।

आज मुख्यमंत्री ऑनलाइन 219 योजनाओं का करेंगे उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार