मुंह पर काली पट्टी बांध सरकार का विरोध करेंगे शिक्षक

महुआ : प्रखंड संसाधन केंद्र महुआ में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति महुआ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सरकार के फैसल के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार और संचालन राघवेंद्र प्रसाद ने किया। बैठक में नई सेवा शर्त पर चर्चा, आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षकों की रणनीति, स्नातक और शिक्षक स्नातक चुनाव में शिक्षकों की रणनीति, प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्धारित रूपरेखा, नयी सेवा शर्त पर विचार के लिए राज्य नेतृत्व द्वारा 28 से 31 तक अपने-अपने क्षेत्र के विधायक, विधान पार्षद को ईमेल से पुनर्विचार करने के लिए अवगत कराने का निर्णय लिया गया। 5 सितंबर को संकल्प दिवस मुंह पर काली पट्टी बांधकर मनाने का निर्णय किया गया। 12 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर अर्थी जुलूस निकालने, 19 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकालने का निर्णय हुआ।

जनसंपर्क अभियान में मुख्यमंत्री के विकास कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा यह भी पढ़ें
बैठक में मनोज कुमार गुंजन, अवधेश कुमार, अनिल कुमार प्रभाकर, सत्येंद्र कुमार, उपेन्द्र पाठक, अमित कुमार, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, मुन्ना रजक, मोहम्मद दिलशेर, देवेन्द्र सिंह, प्रीतम कुमार झा, राज नंदन पासवान, कृष्णांदन पासवान, मोहमद मुमताज सुलेमानी, विनोद कुमार, पप्पू कुमार, मोहम्मद सलाउद्दीन, आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार