कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : एसडीओ

समस्तीपुर। रोसड़ा के नए अनुमंडलाधिकारी ब्रजेश कुमार ने सभी बीडीओ एवं सीओ को अपने कार्यों के प्रति पूर्ण सचेष्ट रहने की नसीहत दी है। पदाधिकारियों के प्रथम बैठक में ही एसडीओ ने विभिन्न विकासात्मक एवं लाभकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिया। वही बाढ़ एवं चुनाव से संबंधित कार्यों का जायजा लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों का निष्पादन करने को कहा। अपने प्रकोष्ट में बैठक के दौरान एसडीओ ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी भेनरेवल एवं क्रिटकल बूथों का सत्यापन कर सेक्टर ऑफिसर एवं संबधित थाना प्रभारी के माध्यम से विहित प्रपत्रों में रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। वही हसनपुर, बिथान, सिघिया व विभूतिपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की स्थिति एवं राहत वितरण की समीक्षा की। इस क्रम में सिघिया प्रखंड के कुछ लाभार्थियों को बैंक खाता में नाम गड़बड़ी के कारण राशि नहीं मिलने की बात सामने आयी। एसडीओ ने अविलंब राहत की राशि मुहैया कराने को कहा। प्रखंडवार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल व गली नाली से संबधित कायों की समीक्षा करते हए शीघ्र पूर्ण करने को कहा। इसके अलावे बैठक में राशनकार्ड, आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन आदि की भी प्रसंडवार समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ अनुरंजन कुमार, दुनियालाल यादव, मनोरमा कुमारी, धीरज कुमार, अमित कुमार एवं प्रेम कुमार यादव तथा सीओ अम्बपाली यादव, रामदत्त पासवान, आंनद चन्द्र झा, संतोष कुमार, आदित्य विक्रम तथा विमल कुमार कर्ण आदि मौजूद थे।

विधायक ने किया 31 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार