वार्ड सदस्य से पैसा लेकर संवेदक फरार, प्राथमिकी

कोटवा। प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंर्तगत हर घर नलजल योजना से आमलोगों को फायदे हो न हो जन प्रतिनिधि और पदाधिकारियों के लिए यह लूट का माध्यम बन गया है। नया मामला संवेदक से जुड़ा है। प्रखंड में 20 फीसद कार्य संवेदक के कारण अभी भी अधूरा है। इसी तरह के मामले में प्रखंड के कररिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में बन रहे नलजल योजना का है। संवेदक ने वार्ड कार्यान्वयन समिति से संवेदक ने तीन बार मे साढ़े 11 लाख रुपये का चेक ले लिया। बिना कार्य को पूरा किए वह फरार हो गया। पिछले ढाई माह पहले शुरू हुए इस योजना का कार्य दो वर्षों से बंद है। इधर दौड़ते-दौड़ते वार्ड सदस्य ने बाध्य होकर वार्ड सदस्य विनोद कुमार ने कोटवा थाना में आवेदन देकर मोतिहारी बरियारपुर स्थित निर्माण एजेंसी चंपारण यूटिलिटी के मालिक उज्वल पांडेय पिता नवल किशोर पांडेय पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। बावजूद इसके अबतक कोई प्रगति सामने नही आई है। इस मामले में प्रशासनिक स्तर से भी किसी तरह की पहल देखने को नहीं मिली है। एएसआई राजीव कुमार जो मामले के अनुसंधानकर्ता भी हैं ने बताया कि निर्देश प्राप्त होते ही गिरफ्तारी की प्रक्रिया होगी।

सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार