मसान नदी के कटाव स्थल पर शीघ्र होगा कटावरोधी कार्य

बेतिया। बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत के मोरवा टोला के पास मसान नदी के कटाव पर शीघ्र विराम लगेगा।

बुधवार की देर शाम कटाव का निरीक्षण करने अभियंताओं की टीम पहुंची। निरीक्षण टीम में जल नि:सरण विभाग के अध्यक्ष राम विलास सिंह,अधीक्षण अभियंता उमानाथ, कार्यपालक अभियंता लालबाबू गुप्ता,अवर प्रमंडल पदाधिकारी ,कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार थे। अधिकारियों ने बताया कि मोरवा टोला के पास 33 हजार वोल्ट का पोल है। कटाव के कारण वह गिरने के कगार पर है। उसकी रक्षा के लिए कटावरोधी कार्य शीघ्र कराया जाएगा। अन्यथा बगहा एक के 22 पंचायतें अंधेरे में डूब जाएंगी। मसान नदी के कटाव स्थल से बिजली पोल की दूरी महज दो मीटर रह गई है। मसान नदी बाढ़ बचाव समिति के अध्यक्ष खालिक कुरैशी,रफी अहमद ,नजरे इमाम दिलमान पांडेय, एजाज अहमद आदि ने बताया कि रायबारी महुअवा से मसान पर बने बहुअरी पुल तक बोल्डर पिचिग गाइड बांध का निर्माण कराने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों की प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका से रक्षा होगी। वहीं ग्रामीणों ने इस कार्य में पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के लगातार प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।
नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए जदयू ने कसी कमर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार