भारत में Covid-19 के कुल मामले 33 लाख 87 हजार के पार, अब तक 61,529 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में रोजाना 70 हजार से भी अधिक केस सामने आ रहे है। इसी कड़ी में भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 677 हजार नए मामले सामने आए हैं और एक हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार यानि आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 77,266 नए मामले सामने आए हैं और 1,057 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 33,87,501 हो चुके हैं। वही, कोरोना के कुल मामलों में 7,42,023 एक्टिव केस हैं और 25,83,948 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोविड-19 से अब तक 61,529 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
India's #COVID19 case tally at 33.87 lakh with a record spike of 77,266 fresh cases, & 1,057 deaths in the last 24 hours. COVID-19 case tally in the country stands at 33,87,501 including 7,42,023 active cases, 25,83,948 cured/discharged/migrated & 61,529 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/uANJwfrbey

अन्य समाचार