TMBU : जल्द मिलेंगे नए कुलपति और प्रतिकुलपति, दावेदारों की लंबी सूची

भागलपुर, जेएनएन। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) समेत सूबे के अन्य छह विश्वविद्यालयों को जल्द ही नियमित कुलपति और 15 विश्वविद्यालयों को प्रतिकुलपति मिल जाएंगे। सितंबर के दूसरे हफ्ते में नई नियुक्ति की संभावना है। राजभवन द्वारा नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है। जिसमें दूसरे राज्यों के भी शिक्षकों, डीन, प्राचार्य ने आवेदन किया है। कुलपति नियुक्ति के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में आवेदकों को शार्ट लिस्ट किए जाने की संभावना है। उनकी इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होते ही नई नियुक्तियां कर दी जाएंगी। जिससे विश्वविद्यालयों का कामकाज सुचारू रूप से चलेगा।

कुलपति पद की रेस में टीएमबीयू के दो पूर्व प्रभारी कुलपति, एक पूर्व डीन और एक हेड शामिल हैं। इसमें नवगछिया के एक शिक्षक टीएमबीयू कुलपति के कड़े दावेदार माने जा रहे हैं। उन्होंने भी इसके लिए आवेदन किया है। वहीं प्रतिकुलपति नियुक्ति के लिए भी राजभवन द्वारा आवदेकों को शार्ट लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एलएनएमयू दरभंगा, जेपी विश्वविद्यालय छपरा, टीएमबीयू के लिए प्रतिकुलपति पद के दावेदारों को शार्ट लिस्ट कर लिए जाने की जानकारी सूत्रों ने बताई है। इसमें टीएमबीयू के कई शिक्षक और हेड ने भी अपनी दावेदारी दूसरे विश्वविद्यालय के लिए दी है।
मुख्‍य बातें
- नवगछिया के एक शिक्षक माने जा रहे कुलपति पद के कड़े दावेदार
- दूसरे राज्यों के भी शिक्षक, हेड और प्राचार्य ने किया है कुलपति पद के लिए आवेदन

अन्य समाचार