धनबल के प्रभाव में आ सकने वाले 50 हजार मतदाता चिन्हित

विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले में 50 हजार ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है, जो चुनाव के दौरान धनबल के प्रभाव में आ सकते हैं। इसके अलावा इस लिहाज से संवेदनशील 984 टोलों की भी पहचान की गई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते हुए इन टोलों की निगरानी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए विशेष रूप से अधिकारियों की तैनाती होगी। चुनाव की तैयारी के तहत जिले में नक्सल प्रभावित व भेद्य बूथों की भी सूची बनायी गई है। इस सूची के अनुसार जिले में 1074 बूथों को भेद्य बताया गया है। यानी इन बूथों पर मतदान को प्रभावित किये जाने की आशंका है। जिले में अब ऐसी रणनीति बनायी जाएगी कि इन बूथों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाए। इसके अलावा जिले में 624 बूथो को नक्सल प्रभावित माना गया है। नक्सल प्रभावित बूथों पर सुरक्षित मतदान के लिए इनके समय में बदलाव की संभावना है। आमतौर पर ऐसे बूथों पर चुनाव का समय अन्य बूथों की अपेक्षा एक से दो घंटा पहले समाप्त हो जाता है। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग के आदेश पर ही लिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि भेद्य व नक्सल प्रभावित सहित जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस मुख्यालय से 212 कंपनी केंद्रीय बल की मांग की गई है। पुलिस मुख्यालय इस संबंध में जिले की जरूरत से चुनाव आयोग को अवगत कराएगी।

अन्य समाचार