बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी बोले- देश की अर्थव्यवस्था को नोटबंदी, जीएसटी और विफल लॉकडाउन ने किया बर्बाद

महाराष्ट्र: पुणे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोविड केंद्र का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज पुणे में एक कोविड केंद्र का उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभड़े में दो आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
Jammu and Kashmir: Two unidentified terrorists killed in an encounter with security forces in Kiloora area of Shopian district. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/cItVnwUb0l
देश की अर्थव्यवस्था को नोटबंदी, जीएसटी और विफल लॉकडाउन ने बर्बाद कर दिया: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को तीन चीजों, नोटबंदी, जीएसटी और विफल लॉकडाउन ने बर्बाद करके रख दिया है।
India's economy has been destroyed by three actions:1. Demonetisation2. Flawed GST 3. Failed lockdownAnything else is a lie.https://t.co/IOVPDAG2cv
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद इंद्रप्रस्थ इलाके में जलभराव
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद इंद्रप्रस्थ इलाके में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/zbSel83SBe
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के किलौरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
Jammu and Kashmir: Encounter breaks out between security forces and terrorists in Kiloora area of Shopian district.
झारखंड में कोरोना के 1365 नए केस, 11 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रिमितों की संख्या 34676 हुई
Jharkhand's #COVID19 tally rises to 34,676 as 1,365 more people test positive, 11 more fatalities push death toll to 378; active case count 10,799: Health bulletin
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 5447 नए केस आए सामने
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5447 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 52,651 है, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,57,879 हैं। अब तक संक्रमित लोगों में से 3294 लोगों की मृत्यु हुई है : यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद pic.twitter.com/5AnXySwPMV
गाजियाबाद: गौशाला अंडरपास पर जलभराव की वजह एक बच्चा डूबा
A child drowns due to water-logging at Gaushala underpass in Ghaziabad. "Due to being a low lying area there is water-logging often here. Today due to excessive heavy rainfall the accumulated water is too much. It is a very big tragedy," says a municipal officer. pic.twitter.com/2pNrMXV4Dq
सुशांत केस: ED ने गौरव आर्य के गोवा के होटल में नोटिस दिया
सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गौरव आर्य के गोवा के अंजुना स्थित होटल इमली में नोटिस दिया, जिसमें उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने को कहा।
#SushantSinghRajputDeathCase: Enforcement Directorate (ED) puts a notice at Gaurav Arya's hotel, The Tamarind in Anjuna, Goa, asking him to appear before the agency before August 31. pic.twitter.com/A4CvTGTfOC
सोना तस्करी मामले में केरल के सीएम के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज
केरल सोने की तस्करी मामले को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर वायनाड में प्रदेर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
# Kerala: Police cane-charged Youth Congress workers who were staging a protest in Wayanad demanding resignation of Chief Minister Pinarayi Vijayan over the gold smuggling case. pic.twitter.com/NSR81bMIwy
हिमाचल: भारी बारिश के बाद कुल्लू में भूस्खलन, चार घर हुए तबाह
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कुल्लू जिले के मलाना गांव में भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन में चार घर तबाह हो गए हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है।
Himachal Pradesh: Four houses damaged due to heavy rains & landslide in Malana village of Kullu district. No one has been injured in the incident so far. pic.twitter.com/vgW0gHbdPh
कोरोना: हरियाणा में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सोमवार, मंगलवार को बंद रहेंगे बाजार, सरकार का ऐलान
हरियाणा में कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए शॉपिंग मॉल और दुकानें, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के अलावा, शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे।
To contain further spread of #COVID19 in Haryana, shopping malls & shops, except those dealing with essential goods & services, will remain closed on Monday & Tuesday in urban areas. There is no bar on the opening of shops & shopping malls on Saturday & Sunday: Govt of Haryana pic.twitter.com/mTBwKD6eqw
दिल्ली में भारी बारिश, जनपथ से तस्वीरें
# Delhi: Waterlogging at Janpath area after widespread rains in the capital.Heavy rains lashed several parts of Delhi today. pic.twitter.com/skbaxXSrvL
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से दिया इस्तीफा
Japan's Prime Minister Shinzo Abe resignsRead @ANI Story | https://t.co/7frvfrxk1W pic.twitter.com/4BfZXbbIsN
छात्रों के भविष्य के संबंध में कोई फैसला लेना है तो उनसे पूछकर लिया जाए: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने #SpeakUpForStudentSafety के तहत एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, "छात्र हमारे भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उनपर निर्भर हैं। इसलिए, अगर उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।"
Students are our future, we depend on them to build a better India, therefore, if any decision has to be taken regarding their future it is important that it is taken with their concurrence.: Congress President Smt. Sonia Gandhi #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Jf18cmykbd
दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव
# Delhi: Waterlogging at Minto bridge underpass after heavy rains. Visuals of traffic being diverted from the submerged road pic.twitter.com/rQABgF9zcz
बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद
The Jammu-Srinagar Highway remained closed today at several places due to rainfall and landslides. Visuals from #Udhampur, Jammu & Kashmir pic.twitter.com/TQj79M4FoT
सरकार #JEE_NEET परीक्षार्थियों और उनके माता-पिता की आवाज़ को अनदेखा नहीं कर सकती, वे हमारे देश का भविष्य हैं: प्रियंका गांधी
The govt cannot ignore the voices of the students appearing for #JEE_NEET exams and those of their concerned parents. They are the future of our country.With the rising scale of the pandemic, is it fair to expose them to infection in this manner? Are they not our children too?
केरल: वायनाड में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर ​प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया
केरल: वायनाड में सोने की तस्करी मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर ​प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। pic.twitter.com/duVDohYXWT
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शिंजो आबे ने जापान के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक शिंजो आबे ने जापान के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/AUTVYoCSmS
सरकार की विफलताओं के कारण NEET-JEE के परीक्षार्थियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए: राहुल गांधी
NEET-JEE aspirants' safety should not compromised due to the failures of the Govt.Govt must listen to all stakeholders and arrive at a consensus.#SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Y1CwfMhtHf
वेब सीरीज 'बैड ब्वॉय बिलेनियर्स : इंडिया' के खिलाफ दी गई पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज किया
Delhi HC dismisses PNB scam accused Mehul Choksi's plea seeking pre-screening of Netflix documentary 'Bad Boy Billionaires'
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire along Line of Control in Balakote sector of Poonch district at about 1130 hours today.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 346 और पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 2 की मृत्यु हुई
346 more police personnel found #COVID19 positive & 2 died in the last 24 hours in Maharashtra. Total number of Corona positive police personnel in the state reaches to 14,641 including 2,741 active cases, 11,752 recoveries & 148 deaths till date: Maharashtra Police pic.twitter.com/zxIITSy2Fi
पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार ​याचिका दायर की, NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग
पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार ​याचिका दायर की और अदालत के 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार करने और सितंबर में होने वाली NEET और JEE परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। pic.twitter.com/ekK0EPf4W1
ओडिशा में आज कोरोना के 3682 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94668 हुई
3,682 fresh positive cases reported in Odisha on August 27. The total number of positive cases in the state is now 94,668 including 65,323 recoveries and 28,836 active cases: State Government
अगर हम इस मामले को उठाते रहे, तो केंद्र को लोगों की मांगों पर विचार करना होगा और #JEE_NEET परीक्षाओं को स्थगित करना होगा: सचिन पायलट
If we keep raising the matter, Centre will have to consider the demands of people and postpone #JEE_NEET examinations: Sachin Pilot, Congress in Jaipur#Rajasthan pic.twitter.com/BSUKD99ZZS
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सुशांत सिंह के पिता केके सिंह से मिले
Union Minister Ramdas Athawale meets actor #SushantSinghRajput's father KK Singh and his sister Rani Singh in Faridabad. pic.twitter.com/JsWASzWe90
गुजरात: NEET और JEE की परीक्षा कराने को लेकर अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
Ahmedabad: Members of National Students' Union of India (NSUI) detained by police during a protest against Centre's decision to conduct JEE & NEET examinations in September pic.twitter.com/51zpMb9EYy
कर्नाटक: NSUI ने बेंगलुरु के रेसकोर्स रोड पर #JEE_NEET परीक्षा आयोजित करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
Karnataka: National Students' Union of India stages protest against holding of #JEE_NEET examinations, at Race Course Road in Bengaluru. pic.twitter.com/mfcKQIsfbS
तमिलनाडु: चेन्नई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET-JEE 2020 आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन
Tamil Nadu: Congress workers in Chennai hold protest against Centre's decision to hold NEET-JEE 2020 exams amid COVID19 pandemic pic.twitter.com/wruQKgZuvB
कोरोना काल में NEET-JEE प्रवेश परीक्षाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बेंगलुरू में भूख हड़ताल पर NSUI
कोरोना काल में NEET-JEE प्रवेश परीक्षाओं टालने को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने रही है। कांग्रेस ने दिल्ली में शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
Delhi: Congress holds protest outside Shastri Bhawan against holding of the JEE & NEET examinations in September. pic.twitter.com/SIfStMV39z
सुप्रीम कोर्ट का कोरोना की वजह से बिहार विधानसभा चुनाव रोकने से इनकार, याचिका खारिज
SC says COVID-19 cannot be ground for postponement of Bihar elections, poll panel will consider everything
मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग दोगुनी करने के आदेश दिए थे, लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से दबाव डाला गया कि टेस्टिंग न बढ़ाई जाए: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग दोगुनी करने के आदेश दिए थे, परन्तु गृह मंत्रालय की तरफ से दबाव डाला गया कि टेस्टिंग न बढ़ाई जाए। मुझे खुशी है कि मेरे पत्र लिखने के बाद गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है और लगता है कि अब टेस्टिंग हो जाएगी:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/rFie03w8EG
अमृतसर: गुरु नानक पुरा इलाके में एक इमारत की छत गिरने से तीन लोगों की मौत, चार घायल
Amritsar: Three people killed, four injured after roof of a building collapses, in Guru Nanak Pura area, following heavy rainfall last night pic.twitter.com/YePkMlopla
सुप्रीम कोर्ट ने UGC के 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के फ़ैसले को बरकरार रखा
सुप्रीम कोर्ट ने विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर फैसला सुनाते हुए कहा कि 30 सितंबर तक फाइनल ईयर के एग्जाम होंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने यूजीसी के 30 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर की परीक्षा कराने के फैसले को सही ठहराया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि परीक्षा कराना संभव नहीं है तो वो यूजीसी के पास जा सकता है।इसी मुद्दे पर पिछले 18 अगस्त को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसी राज्य को लगता है कि उनके लिए परीक्षा कराना संभव नहीं, तो वह राहत के लिए UGC के पास जा सकते हैं। pic.twitter.com/HrC8t5Oib2
राजस्थान में कोरोना के 557 नए केस, 7 लोगों की मौत
557 new #COVID19 cases and 7 deaths reported in Rajasthan today. Total number of cases now at 76,572 including 14,730 active cases and 1,012 deaths: State Health Department pic.twitter.com/9ed8hnMV3G
बेंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी में NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने और 6 महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर NSUI का भूख हड़ताल
बेंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी में NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने और 6 महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर NSUI भूख हड़ताल कर रही है। #Karnataka pic.twitter.com/6ZDSc2hVET
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनावई झारखंड हाईकोर्ट ने 11 सितंबर के लिए टाल दी है
Jharkhand High Court defers for 11th September, the hearing in Former Bihar CM Lalu Yadav's bail plea, in one of the cases related to fodder scam.
जापान के PM शिन्ज़ो आबे स्वास्थ्य कारणों से छोड़ेंगे पद : स्थानीय मीडिया के हवाले से AFP
Japanese Prime Minister Shinzo Abe (File Pic) is set to resign, says local media, adding that he wanted to avoid causing problems to the government due to a worsening of his chronic health condition: Reuters pic.twitter.com/YazCU2m78j
सुशांत सिंह: रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस पहुंची, CBI करेगी पूछताच
Mumbai: #RheaChakraborty arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating #SushantSinghRajputDeathCase, is staying pic.twitter.com/yioaQdWj5b
तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2932 नए केस, 11 की मौत
Telangana reported 2,932 new #COVID19 cases, 1,580 recoveries & 11 deaths on August 27, taking the total number of positive cases to 1,17,415 in the state.Total number of cases includes 28,941 active cases, 87,675 recoveries & 799 deaths so far: Health Department, Telangana Govt pic.twitter.com/vOQXeAEQsU
सुशांत सिंह केस: DRDO गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुईं रिया चक्रवर्ती, CBI करेगी पूछताछ
Maharashtra: #RheaChakraborty leaves from her residence in Mumbai.#SushantSinghRajputDeathCase pic.twitter.com/jteP9iL1zC
सुशांत सिंह केस: सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचा
Mumbai: Siddharth Pithani (Sushant Singh Rajput's friend) arrives at DRDO guest house, where CBI team investigating the actor's death case, is staying pic.twitter.com/F8nGyZgu7N
उत्तराखंड के गवालडैम स्थित कैंप में रह रहे एसएसबी के 50 जवान कोरोना पॉजिटिव
50 Sashastra Seema Bal personnel at SSB's Gawaldam Camp test positive for COVID19: GS Rana, Chief Medical Officer Chamoli, Uttarakhand
सुशांत सिंह केस: रिया चकवर्ती का सहयोगी सैम्युअल मिरांडा सांताक्रूज स्थित DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा
Maharashtra: Rhea Chakraborty's associate Samuel Miranda arrives at the DRDO guest house in Mumbai where the Central Bureau of Investigation team investigating #SushantSinghRajput's death case is staying. pic.twitter.com/7MybPPwPIu
सुशांत सिंह मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए DRDO गेस्ट हाउस बुलाया
सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत के सिलसिले में जांच कर रही CBI ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है। CBI ने अपनी जांच शुरू होने के आठवें दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है।
प्रयागराज: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से संगम के किनारे रहने वाले लोगों को खतरा
प्रयागराज: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से संगम के किनारे रहने वाले लोग अलर्ट हो गए हैं। pic.twitter.com/GU7x8cQlZO
अगले 2 घंटों में मथुरा,आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: IMD
अगले 2 घंटों में मथुरा,आगरा, गाज़ियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)
महाराष्ट्र: मुंबई में बारिश हो रही है, DRDO गेस्ट हाउस का नजारा
महाराष्ट्र: मुंबई में बारिश हो रही है। दृश्य DRDO गेस्ट हाउस से। pic.twitter.com/N8P2Ku3aoY
राहुल गांधी की अपील- लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए, #SpeakUpForStudentSafety
Unite your voice with lakhs of suffering students. #SpeakUpForStudentSafety from 10am onwards. Let's make the Govt listen to the students. लाखों परेशान छात्रों के साथ अपनी आवाज़ जोड़िए। #SpeakUpForStudentSafety आज 10 बजे से। आइए, सरकार से छात्रों की बात सुनने की माँग करें। pic.twitter.com/NBri5lx8Ff
देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 77,266 नए मामले, 1057 की मौत, 34 लाख के करीब पहुंचा कुल संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1057 और लोगों क मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों क संख्या 33,87,501 लाख हो गई है।
India's #COVID19 case tally at 33.87 lakh with a record spike of 77,266 fresh cases, & 1,057 deaths in the last 24 hours.COVID-19 case tally in the country stands at 33,87,501 including 7,42,023 active cases, 25,83,948 cured/discharged/migrated & 61,529 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/uANJwfrbey
सुशांत सिंह केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची
Maharashtra: Central Bureau of Investigation (CBI) team investigating #SushantSinghRajput's death case arrives at the DRDO guest house in Santacruz, Mumbai. pic.twitter.com/il4hudPBy8
जम्मू में लगातार तीन दिन से जोरदार बारिश, स्थानीय प्रशासन हाई-अलर्ट पर
#जम्मू में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। स्थानीय प्रशासन हाई-अलर्ट पर है। pic.twitter.com/8eJWckmguG
राजस्थान के कई जिलो में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना: IMD
Thunderstorm with light to moderate rain likely to occur at isolated places in Bharatpur, Dholpur, Karauli, Dungarpur, Banswara, Pratapgarh, Baran, Jhalawar, Kota districts and adjoining area: India Meteorological Department (IMD)
गुजरात में कोरोना के 1,190 नए मामले, कुल संख्या 91,329 हुई
गुजरात में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,190 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,329 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। बीते 24 घंटों में वायरस से और 17 लोगों की मौत हो जाने से राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2,964 हो गई।राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 14,864 तक जा पहुंची है। इनमें से 14,773 मरीजों की हालत स्थिर है, जबकि 91 संक्रमितों की हालत नाजुक है।
कांग्रेस ने भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित फिराक गोरखपुरी की जंयती पर उन्हें नमन किया
अपने गहरे आलोचनात्मक विचारों के लिए प्रसिद्ध, भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित फिराक गोरखपुरी जी को उनकी जयंती पर नमन। pic.twitter.com/cjB3jT7pSg
मध्य प्रदेश: बारिश के बाद छतरपुर के कई गांव में जलभराव, लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त
मध्य प्रदेश: भारी बारिश से सिंहपुर बैराज के जलस्तर में वृद्धि हुई, जिसके कारण छतरपुर के मोखरा गाँव में जलभराव हुआ। जलभराव से लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। pic.twitter.com/CSDeLENg8R
उत्तराखंड के धारचूला में भारी बारिश, कई घर क्षतिग्रस्त
उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद धारचूला जिले में कई घर क्षतिग्रस्त हुए। जिला प्रशासन प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों की मलबे हटाने में मदद की। SDM(धारचूला) ने बताया,"बारिश के कारण सावर्जनिकऔर निजी संपति का नुकसान हुआ है इसके अलावा जन और पशुओं की हानि हुई है।" pic.twitter.com/wmV2dDBLqv
मोजरम में पिछले 24 धंटे में कोरोना के 29 नए मामले, राज्य में कुल 1003 केस
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में 29 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1003 हो गई है जिसमें 500 लोग ठीक / डिस्चार्ज हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 503 है: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार pic.twitter.com/SDFK7IQqSL
अहमदाबाद में शॉपिंग कॉम्पलेक्स गिरा, एक की मौत, कई के घायल होने की खबर
गुजरात के अहमदाबाद में दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ढह गई है। कुबेरनगर इलाके में हुई इस घटना में एक लोगों की मौत हो गई है। आजतक के मुताबिक 2 लोगों को बचा लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अन्य समाचार