विटामिन ए पखवाड़े में आशा घर-घर कोरोना के मरीजों की करेंगी खोज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोज स्वास्थ्य विभाग अब घर-घर जाकर करेगा। इसके लिये जिले में 16 सितंबर से चलने वाले विटिामिन ए अभियान के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोज अभियान भी शामिल किया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोज के लिये स्वास्थ्य विभाग ने जिले के चार हजार आशा कार्यकर्ताओं को लगाया है। सिविल सर्जन डॉ शैलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत जो कोरोना मरीज जिले में होंगे, उनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि विटामिन ए की खुराक जब आशा बच्चों को घर-घर पिलाने जाएगी, उसी दौरान घर वालों से यह जानकारी भी लेंगी कि उनके यहां कोई व्यक्ति बीमार तो नहीं हैं जिसे सर्दी, खांसी और बुखार कुछ दिनों से हो। अगर ऐसे कोई भी सिम्टम वाले व्यक्ति सामने आते हैं तो आशा इसकी सूचना संबंधित पीएचसी को देगी जिसके बाद पीएचसी से चिकित्सकों की टीम संबंधित व्यक्ति के घर जाकर सैंपल कलेक्शन करेगी। सैंपल में अगर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होती है तो परिवार के सभी लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच करायी जाएगी।

अन्य समाचार