30 से 39 वर्ष के मतदाता चुनाव परिणाम को करेंगे प्रभावित

मुंगेर । विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को साधने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बार मुंगेर जिला में 30 से 39 वर्ष के मतदाता चुनाव परिणाम पर गहरा असर डालेंगे। क्योंकि, इस वर्ग के मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है। जिला में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 15 हजार 599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या तीन लाख, एक हजार 672 है। इस वर्ग के मतदाता जिधर रूख करेंगे, चुनाव परिणाम उस ओर झुक जाएगा। निर्वाचन विभाग ने उम्रवार मतदाताओं की सूची भी तैयार कर लिया है। जिले में वर्तमान समय में कुल मतदाताओं की संख्या नौ लाख 63 हजार 865 है। 80 वर्ष से अधिक आयु के 15 हजार 599 वृद्ध मतदाता हैं। जबकि 70 वर्ष से 79 वर्ष के बीच मतदाताओं की संख्या 38 हजार 590 है। 20 से 29 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 91 हजार 556 है। जबकि 18 से 19 आयु वर्ग के 8 हजार 32 मतदाता है। जिसमें अधिकांश मतदाता पहली वार इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि अभी जिले में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने का कार्य चल रहा है। नए मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है। इधर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में नाम जोड़ने एवं हटाने का काम चल रहा है। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए ऑन लाइन आवेदन किया जा रहा है। अभी मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी।

डीएम ने पांच कर्मियों को किया दंडित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार