रुपये के लेन देन में दोस्त बन गया दुश्मन

लखीसराय । चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव मर्डर में पुलिस की जांच अभी जारी है। हत्याकांड में नामजद चार आरोपितों में से एक भारती मोदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बाकी तीन अभी भी फरार हैं। जानकारी हो कि हत्याकांड में नामजद आरोपी भारती मोदी और सप्पन कनोडिया मृतक गौतम साव का काफी खास शागिर्द था। दोनों के साथ मिलकर गौतम साव द्वारा लंबे समय तक जमीन खरीद बिक्री का धंधा किया जा रहा था। लेकिन पैसे के लेनदेन के कारण भारती मोदी और सप्पन कनोडिया से गौतम साव की अनबन हो गई थी। इसके बाद भारती और सप्पन ने गौतम साव का साथ छोड़ दिया था। गौतम साव की हत्याकांड में मृतक की पत्नी द्वारा गौतम में पुराने दोनों साथी को नामजद आरोपी बनाया गया। पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि भारती मोदी और सप्पन कनोडिया की इस हत्या में क्या भूमिका रही होगी। बताया जाता है गौतम साव से अनबन होने के बाद भारती और सप्पन कनोडिया ने शहर के नया बाजार के एक प्रोपर्टी डीलर के साथ दोस्ती कर ली थी। जिससे गौतम साव की भी अदावत चल रही थी। पूरी घटना की पड़ताल और अनुसंधान पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही है एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को अब तक कई अहम जानकारी भी मिली है मृतक प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खाना ला है जिसमें हत्या के कुछ कुछ दिन पहले नामजद अभियुक्त राहुल कुमार उर्फ झंडू की भी तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है बताया जाता है कि गौतम साव के हत्या से पहले राहुल और सुझाव नया बाजार से पुरानी बाजार आकर इस हत्या की साजिश तैयार की थी पुलिस सूत्रों के मिली आंसर जानकारी के अनुसार गौतम साव की हत्या की प्लानिग शहर के ही एक जमीन खरीद बिक्री से जुड़े ब्रोकर के घर पर तैयार की गई थी। पुलिस नामजद आरोपी राहुल कुमार उर्फ झंडू के साथ-साथ अमित कुमार की भी पूरी कुंडली खंगाल रही है। इस मामले में भी पुलिस को अहम जानकारी मिली है। जानकारी हो कि विगत दो वर्ष पूर्व गौतम साव ने शहर के नया बाजार दालपट्टी स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के नजदीक एक बेशकीमती जमीन का प्लॉट खरीदा था। इस जमीन की खरीदारी में गौतम साव के साथ हत्याकांड के नामजद आरोपी भारती मोदी, सप्पन कनोडिया के अलावे जेल में बंद एक सजा झेल रहा अपराधी भी पार्टनर था। बताया जाता है कि जमीन खरीदने के बाद गौतम साव द्वारा अपने पार्टनर को तय रकम का भुगतान नहीं किया गया। जिसको लेकर गौतम साव को अपने पार्टनर से अनबन होने लगी थी। करीब छह माह पूर्व गौतम साव से भारती मोदी और सप्पन कनोडिया से काफी विवाद भी हुआ था। बताया जाता है कि भारती मोदी और सप्पन कनोडिया का लाखों रुपया गौतम साव के यहां बकाया था। भारती और सप्पन के अलग होने के बाद गौतम साव से शहर के कई और नए ब्रोकर जुड़े जो जमीन खरीद बिक्री में साथ थे। पुलिस गौतम साव के रामगढ़ चौक अंतगर्त दस कट्टा की जमीन और शहर के नया बाजार में खरीदी गई जमीन से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने गौतम साव के पुराने मित्र और हत्याकांड के नामजद आरोपित भारती मोदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन पुलिस अभी तक हत्या में शामिल शूटर तक नही पहुंची है। पुलिस इस बिदु पर भी जांच कर रही है कि गौतम साव ने जिस दोस्त से बगावत किया कहीं उसी ने हत्या की साजिश तैयार की होगी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपित अमित कुमार और राहुल उर्फ झंडू को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया है। पुलिस को इसकी भी जानकारी मिली है कि नामजद आरोपित राहुल उर्फ झंडू शहर के कबैया रोड में अपना मजबूत नेटवर्क बना रखा है। और जमीन के खेल में सक्रिय रहता है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

भाजपा के सप्तऋषि व साइबर योद्धा संभालेंगे चुनाव की कमान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार