हर घर नल का जल योजना के तहत दो लाख से अधिक घर हुए आच्छादित

बेगूसराय। राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत व्यापक पैमाने पर कार्य किया गया है। जिले में अब तक दो लाख से अधिक घर हर घर नल का जल योजना के तहत आच्छादित हुए हैं। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि जिला पंचायती राज विभाग के तहत निर्धारित लक्ष्य 305 वार्डों के विरुद्ध 276 योजना का कार्य पूर्ण किया गया। इसी तरह पीएचईडी द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2745 के विरुद्ध 1288 वार्ड तथा शहरी क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 141 वार्डों के विरुद्ध 48 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि हर गली-नाली पक्कीकरण योजना के तहत जिला पंचायती राज विभाग के तहत निर्धारित लक्ष्य 12 हजार 33 के विरुद्ध शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य 1374 योजनाओं के विरुद्ध 655 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम के 293 योजनाओं का किया शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार