हरनाथपुर की सड़क की प्रमुख ने कराई मरम्मत

निखती कला से हरनाथपुर गांव से पहले नीलकंठ बाबा स्थान तक जाने वाली सड़क का आखिर कायाकल्प हो ही गया। काफी जर्जर हो चुकी इस ईंटकरण सड़क को पक्कीकरण करने से जब ग्रामीण कार्य विभाग के हाथ खड़ा किया तो इस क्षेत्र के लोग काफी चिंतित हुए थे। लेकिन प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने हिम्मत करके इस सड़क को दुरुस्त करने का फैसला किया है। गड्ढेनुमा हो चुकी इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए ईंट के टुकड़े और चिमनी भट्ठा से निकली छाई का प्रयोग किया जा रहा है। प्रमुख ने कहा कि निखती कला से हरनाथपुर गांव तक इस सड़क की लम्बाई करीब 7 किलोमीटर है। लेकिन, ग्रामीण कार्य विभाग ने दोनों तरफ से इस सड़क का पक्कीकरण करके बीच के ढाई किलोमीटर सड़क यूं ही जर्जर छोड़ दिया है। इससे यह सड़क अनुपयोगी सी हो गयी थी। बाइक और चार चक्के की गाड़ियों की कौन कहे पैदल चलना भी इसपर मुश्किल हो गया था। बारिश के मौसम में तो इसकी स्थिति और ज्यादा बदतर हो जाती है।

अन्य समाचार