जेपी विवि : स्नातक नामांकन को अब सात सितंबर से आवेदन

जेपी विवि : स्नातक नामांकन को अब सात सितंबर से आवेदन

पेमेंट गेटवे बनाने में तकनीकी समस्या के कारण तिथि बदलने का निर्णय
अब पीजी के दो सेमेस्टर के साथ ही स्नातक नामांकन का चलेगा शिड्यूल
छपरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-23 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। 29 अगस्त की बजाय अब पीजी के दो सेमेस्टरों के नामांकन शेड्यूल के साथ ही सात सितंबर से स्नातक में भी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। मालूम हो कि विवि प्रशासन का शेड्यूल पहले ही सम्भावित था क्योंकि यूएमआईएस पोर्टल पर छात्रहित में आवश्यक कुछ तकनीकी सुधार जरूरी था। उसी क्रम में ऑनलाइन पेमेंट का गेटवे सिस्टम में पेंच फंस गया है। इंजीनियरों ने थोड़ा और वक्त देने की मांग की है। डीएसडब्ल्यू ने कुलपति समेत नामांकन समिति के सदस्यों की सहमति से तिथि में बदलाव करने का निर्णय लिया। कोरोना और बाढ़ से त्रस्त लोग शुल्क जमा करने बैंक जाएंगे तो परेशानी लाजिमी है। इसी परेशानी को ध्यान में रखकर डीएसडब्ल्यू डॉ उदय शंकर ओझा ने ऑनलाइन पेमेंट की कवायद शुरू करवाई है।
नामांकन की पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया होगी आसान
इंजीनियरिंग विभाग द्वारा तकनीकी समस्याओं को दूर करने व ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा के मद्देनजर पोर्टल को आसान बनाया जा रहा है। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि स्नातक में नामांकन के लिए अब तक तीन ही कॉलेज का विकल्प मिलता था लेकिन अब दस कॉलेज का विकल्प मिलेगा ताकि विद्यार्थियों का नामांकन अंक के आधार पर किसी न किसी कॉलेज में जरूर हो जाएगा। विद्यार्थियों को थोड़ा सा धैर्य रखना होगा क्योंकि उनके हित में ही विवि प्रशासन कार्य कर रहा है।

अन्य समाचार