शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि

सहरसा। स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर वीर सपूतों में बिहार का गौरवशाली इतिहास है। इसमें सहरसा की भी अग्रणी भूमिका रही है। 29 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सहरसा के छह वीर सपूतों ने भी न्योछावर कर देश को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका निभायी थी। सहरसा के धीरो राय,केदारनाथ तिवारी, हीराकांत झा,पुलकित कामत, कालेश्वर मंडल और भोला ठाकुर ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजों की गोली खाकर भी सहरसा के शहीद चौक पर तिरंगा लहरा दिया था। शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को वैश्य समाज सहरसा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में शहीद चौक पर कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार देव, राजीव रंजन साह, सोनू गुप्ता,श्यामनंदन पोद्दार ,उपेंद्र पोद्दार ,संतोष पोद्दार , उदाहरण भगत ,रंजीत चौधरी ,पवन ठाकुर ,शिवशंकर ठाकुर , मुरली मनोहर ठाकुर , संजय चौरसिया , मनोज मिलन , कैलाश साह ,सुरेश साह ,अजीत कुमार अजय ,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार लड्डू ,जयप्रकाश गुप्ता , बिट्टू गुप्ता , रूपेश कुमार , बेचन साह ,जयप्रकाश दास ,संजय गुप्ता ,अरूण जयसवाल, संजय कुमार आदि ने अगस्त क्रांति के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए सहरसा के वीर स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया।

डीएम ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार