डायट के व्याख्याता बने रघुनाथपुर के गिरधारी

रघुनाथपुर। हरेराम ब्रह्मचारी हाईस्कूल सिसवन में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत गिरधारी राम के डायट का व्याख्याता मूल वेतन में बनने पर पूरे जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। रघुनाथपुर प्रखंड के निखती खुर्द गांव निवासी गिरधारी राम ने शुक्रवार को जिला शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान नरार, मधुबनी में योगदान कर लिया। प्राइमरी शिक्षा गांव के स्कूल से ग्रहण किया। इसके बाद मैट्रिक से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक की शिक्षा दिल्ली से करने वाले गिरधारी राम के पिता राजदेव राम मूल रूप से एक छोटे किसान हैं। ग्रेजुशन के बाद दिल्ली के ही विश्वविद्यालय से बीपीएड और एमपीएड पास किया था। 2013 में हाईस्कूल सिसवन में शारीरिक शिक्षक के पद पर नियोजित होने के बाद गिरधारी राम अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। इसी बीच साल 2015 में उन्हें हाईस्कूल का प्रभार भी मिल गया। करीब एक साल तक हेडमास्टर भी रहे। गांव-जवार के बच्चों को सुबह और शाम योगा व एथेलेटिक्स की तैयारी कराने की जिम्मेदारी संभाल रहे गिरधारी राम योगा साइंस से डिप्लोमा भी किये हए हैं। अब इनके मधुबनी में योगदान कर लेने से योग सीख रहे लड़के और लड़कियां थोड़ी मायूस तो हैं, लेकिन अपने प्रशिक्षक के इस उपलब्धि पर नाज भी है। क्योंकि सूबे में 26 नियुक्तियों में एक स्थान इनका भी है।

अन्य समाचार