मास्क का भुगतान को ले सीआरपी दीदीयों ने नप कार्यालय में किया हंगामा

जमुई। कोरोना काल में नप को उपलब्ध कराए गए 11 हजार 900 मास्क व 2975 साबुन की राशि तीन माह बाद भी नहीं मिलने पर सीआरपी महिलाओं ने शुक्रवार को नप कार्यालय खुलते ही भुगतान के लिए अड्डा डाल दिया। आज मुख्यमंत्री द्वारा नप क्षेत्र में योजना का उद्घाटन होने की वजह से कार्यपालक पदाधिकारी, सीटी मैनेजर और प्रधान सहायक उद्घाटन समारोह मे व्यस्त रहने के कारण ऑफिस से बाहर थे।लेकिन महिला सीआरपी कर्मी लगातार मास्क की राशि भुगतान को ले ऑफिस में जमीन पर बैठ कर नप अधिकारी और नगर प्रबंधक पर भड़ास निकालती रही। सीआरपी कर्मी रूबी देवी, पिकी देवी, सुनीता देवी, उर्मिला देवी, सावित्री देवी, ममता देवी, मीणा देवी ने बताया हमलोग कर्ज लेकर कपडा और रबर की खरीदारी किए और तीन माह बीतने के बाद भी हमलोगों द्वारा बनाए गए मास्क का भुगतान नहीं किया गया है।जबकी जिलाधिकारी के पास भी हमलोग गुहार लगा चुके हैं। भुगतान को ले ऑफिस आते हैं तो नगर प्रबंधक ऐहतराम हुसैन द्वारा टालमटोल किया जाता है तो कभी भुगतान मर्जी होने पर देने की बात करते हैं। सूत्रों की माने तो मास्क भुगतान में सबसे बडा बाधक कोरोना काल में राशन कार्ड बनाने के वक्त इन्हीं सीआरपी महिला कर्मियों की शिकायत पर जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार नप कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष पति संतोष साह को फटकार लगाई थी। जो अब इनलोगों पर भारी पड रहा है और मास्क भुगतान में बाधा बन रहा है। ------

पथरीली धरती पर खिल रहे 'पदकों' के फूल यह भी पढ़ें
नगर परिषद द्वारा मास्क का भुगतान ट्रेजरी को कर दिया गया है। वहां से उनलोगों के खाता में पैसा चला जाएगा।
अजीत कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार