शहर के नाम पर मीलों दूर बनाये गए नीट- जेईई के परीक्षा केंद्र

शहर के नाम पर मीलों दूर बनाये गए नीट- जेईई के परीक्षा केंद्र

एकमा। निज संवाददाता
सितंबर माह में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा नीट- जेईई को फिलहाल स्थगित करने की देशभर में उठ रही मांग एकमा में भी मुखर हो रही है। परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में अपने सेंटर का पता देखकर परक्षार्थियों व अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है। नीट के एक परीक्षार्थी एकमा नगर पंचायत निवासी मानव बताते हैं कि उन्होंने फॉर्म भरने में अपनी फस्र्ट च्वाइस का सेंटर पटना भरा था। उन्हें एडमिट कार्ड मिला है तो उसमें उनका सेंटर पटना से करीब 61 किलोमीटर दूर पालीगंज में दिया गया है। कुल मिलाकर घर से करीब 200 किमी दूर इस कोरोना काल मे कहां- कहां गाड़ी बदलकर सेंटर तक कैसे पहुंचेंगे, इसी उधेड़बुन में परीक्षार्थी का पढ़ाई- लिखाई के साथ सबकुछ चौपट हो रहा है। एकमा नगर पंचायत के ही निवासी व नीट के परीक्षार्थी अंकित भारद्वाज का सेंटर वनारस में शहर से करीब 20 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र करसाना अमरा बाईपास में दिया गया है। परीक्षार्थी के घर से कुल दूरी करीब 300 किमी से भी ज्यादा है, जहां कैसे पहुंचने की चिंता उसे सता रही है और ऊपर से कोरोना का खतरा डरा रही है सो अलग है। इसी तरह नपं के ही निवासी व जेईई के परीक्षार्थी आर्य कुमार का पटना के सुदूर इलाके में सेंटर दिया गया है जो उसकी परेशानी का कारण बना हुआ है।

अन्य समाचार