देसी-विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

बेगूसराय। गुरुवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं मोहल्ले में छापेमारी अभियान चलाया। शराब माफिया के खिलाफ की गई इस कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से देसी-विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। उक्त जानकारी उत्पाद दारोगा खुशबू कुमारी ने दी।

उन्होंने बताया कि मामल में डरहा गांव से वकील महतो को गिरफ्तार किया गया है। यहां बड़े पैमाने पर शराब निर्माण की भट्ठी, कंटेनर, मशीन, करीब नौ किलोग्राम किलो जावा महुआ आदि को नष्ट किया गया है, जबकि 15 लीटर निर्मित शराब भी बरामद की गई। इसी प्रकार नगर के वार्ड 14 में माल गोदाम के समीप से शराब का धंधा कर रहे युवक मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 375 एमएल की नौ बोतल शराब बरामद की गई। इसके अलावा गोढि़यारी मोहल्ले से शराब बेचने के आरोप में एक महिला को हिरासत में लिया गया है। वहीं दूसरी ओर बखरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनमा गांव से 20 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कौरा गांव के सहदेव महतो का पुत्र गोपाल कुमार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बखरी बाजार से शराब के नशे में धुत मो. अयूब को भी गिरफ्तार किया गया है।
घटना के विरोध में बंद रहेगी दुकानें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार