दो करोड़ तेरह लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

सहसरांव पंचायत के लोगों को जल्द जलजमाव व कीचड़ से निजात मिल जायेगी। पंचायत के सहसरांव मिडिल स्कूल के पास से सोनबरसा-बड़कागांव की सीमा तक बनने वाली 2.95 किलोमीटर पक्की व पीसीसी सड़क बनने जा रही है।

जदयू विधायक हेमनारायण साह ने शुक्रवार को 213.31लाख (दो करोड़ तेरह लाख इकतीस हजार) रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का वैदिक मंत्रोचारण के बीच शिलान्यास किया। इस अवसर पर कहा कि मेरे पांच वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में जितना सड़क का निर्माण हुआ है अथवा होने जा रहा है, उतना इसके पहले कभी नहीं हुआ था। कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बिहार के अन्य क्षेत्रों से ज्यादा सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया। मौके पर भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव पटेल, मुखिया जयशंकर भगत, बीडीसी सुनील ठाकुर, नागेन्द्र उपाध्याय उर्फ डलडल बाबा, दारा सिंह, प्रफुल्ल राज पांडेय, बंगाली प्रसाद, विजयशंकर प्रसाद, रामनरेश यादव, अशोक ठाकुर, आर्यन ब्याहुत, दिनेश गुप्ता, लगन प्रसाद, सिपाही ठाकुर, कमला साह, राघो प्रसाद, साहेब हुसैन, जयकिशोर गुप्ता, मौलाना कादरी, जनकदेव सिंह, सर्वजीत कुमार, राजेश यादव व दीपक सोनी थे।

अन्य समाचार