मतदाताओं को किया गया जागरूक

पूर्णिया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। धमदाहा बाल विकास परियोजना कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सावित्री दास ने की। इस अवसर पर एसडीओ राजेश्वरी पांडेय ने उपस्थित लोगों को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। जागरूकता के लिए कार्यालय परिसर में रगोली भी बनाई गई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता गीत, राष्ट्रीय गीत, गांधी जी के प्रिय भजन आदि भी गाए गए। कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रख कर किया गया। इस अवसर पर डीसीएलआर शाहजहां ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा वोट में भाग लेने की अपील की। मौके पर महिला पर्यवक्षिका विभा कुमारी, पुण्य भारती, सहित अन्य सेविका एवं सहायिकाएं उपस्थित थीं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार