महुआ शराब के साथ बाइक जब्त, धंधेबाज फरार

संवाद सूत्र, रजौली : थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर जांच करने वाले उत्पाद पुलिस ने 44 लीटर महुआ शराब के साथ होंडा शाइन बाइक को जब्त कर लिया। लेकिन कारोबारी पुलिस गिरफ्त में आने से पहले ही फरार होने में सफल रहा।

उत्पाद निरीक्षक राम प्रीति कुमार ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर प्रत्येक दिन की भांति जांच चौकी पर वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि रजौली फुलवरिया जलाशय के रास्ते से बाइक सवार के द्वारा शराब लाया जा रहा है।सूचना के आलोक में जांच चौकी के पूर्व बजरंगबली मोड़ के समीप घेराबंदी की गई।इसी बीच फुलवरिया जलाशय के रास्ते आने वाले पीआर 27 ए 4248 नंबर की होंडा शाइन बाइक सवार ने पुलिस को देखकर बाइक पीछे घुमा कर भागने लगा।जिसका पीछा उत्पाद पुलिस के द्वारा किया जाने लगा।लेकिन बाइक सवार बाइक को सड़क किनारे गिरा कर जंगल के रास्ते प्रवेश कर गया।जिससे कारोबारी पुलिस गिरफ्त में आने से बाल बाल बच गया।लेकिन जब बाइक की जांच की गई तो उसमें बंधे दो बोरे में दो लीटरों के 22 प्लास्टिक की थैली में लगभग 44 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। जिसके कारण बाइक एवं शराब को उत्पाद विभाग के कैंपस के समीप लाकर लगा गया है।उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि कारोबारी का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।जांच के मौके पर उत्पाद एएसआई अजय पासवान, आरक्षी राजीव कुमार, विक्रम कुमार एवं संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार