जेईई व नीट की परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन

जहानाबाद : जेईई तथा नीट की परीक्षा के आयोजन कराए जाने के निर्देश के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने दूरसंचार निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी से पूरा देश गुजर रहा है। जब कोरोना का प्रकोप कम था तो उस समय केंद्र की सरकार इस परीक्षा को टालती रही और इधर संक्रमण का रफ्तार बढ़ने पर परीक्षा की घोषणा की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इससे परीक्षार्थियों में संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा। उन्होंने कहा कि हमलोग छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए फिलहाल परीक्षा पर रोक लगाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य की चिता जरूरी है उसके बाद ही अन्य गतिविधियों का संचालन होना चाहिए। संक्रमण का प्रकोप जब तक कम नहीं होता है परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए। इस दौरान प्रो भूषण कुमार सिंह, कन्हैया जी, उपेंद्र कुशवाहा, गौरीशंकर यादव, प्रो योगेंद्र यादव, कविता कुमारी, रामचंद्र साव सोनी, सरवर सलीम, अभिनव कुमार सुमन, राजेश कुमार, अशोक प्रियदर्शी, मनोज शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

शकुराबाद पुल पर चढ़ा मोरहर नदी का पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार