वार्डों में नली-गली व पीसीसी निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ

रफीगंज (औरंगाबाद) : शहर में नली गली योजना का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन किया। जिसमें रफीगंज के वार्ड नंबर- 16 में ललित यादव के मकान से शाहनवाज के टेंट हाउस होते हुए संतोष चौरसिया के घर तक 18 लाख 54 हजार तथा वार्ड नंबर 15 में शकील रहमान के घर से मदीना मस्जिद तक नाली का निर्माण एक लाख 96 ह•ार रुपये की लागत से की जाएगी। इसके अलावा वार्ड नंबर 15, वार्ड नंबर 7 और वार्ड चार इन योजनाओं के तहत नली-गली का निर्माण किया जाएगा। वहीं वार्ड नंबर 4 में देवंती देवी के मकान से बसंत यादव के घर होते हुए सुरेंद्र सिंह के घर तक पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण 5 लाख 33 ह•ार रुपये की लागत से किया जाएगा। इस योजना के तहत अन्य वार्डों में भी नली-गली तथा पीपीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य पार्षद गायत्री देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सिधु कमल, वार्ड पार्षद रविद्र प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, अर्जुन राम, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील वर्मा, कौशल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, विनय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पहली बार बिना ताजिया रखे ही मनाया जाएगा मुहर्रम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार