करंट लगने से मौत , ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अररिया। अररिया प्रखंड के कुसियारगांव स्थित वार्ड संख्या दो निवासी विधुत विभाग के मानव बल शिव नारायण दास का शुक्रवार को बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

स्थानीय पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित आजम नगर में बिजली के खम्भे पर चढ़कर बिजली तार को ठीक कर रहा था। इसी बीच तार में बिजली प्रवाहित होने लगा और करेंट लगने से मानव बल की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के लापरवाही को लेकर शव को सड़क पर रखकर दो घंटे तक एनएच 57 को कुसियारगांव के समीप जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। तथा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एनएच जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अडिग रहे। नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, स्थानीय मुखिया धर्मेन्द्र यादव एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम हटा और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। वहीं खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
योजना के क्रियान्वयन में वार्ड प्रबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार