राजेंद्र स्टेडियम व वीएम हाईस्कूल से होगा वाहन कोषांग का संचालन

सिवान । नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को विधानसभा आम चुनाव को लेकर दो शिफ्ट में कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में वाहन प्रबंधन कोषांग के संबंध में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर सह जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया। वहीं दूसरे चरण में सामग्री प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों को सामग्री प्रबंधन कोषांग पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सामग्री प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर राज्यस्तरीय ट्रेनर माधव कुमार सिंह ने सभी प्रखंड स्तरीय व जिलास्तरीय वाहन कोषांग हेतु योजना के बारे में वृहत रूप से बताया। बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए जिलास्तर पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम व वीएम हाईस्कूल में वाहन कोषांग का संचालन किया जाएगा। सदर विधानसभा व बड़हरिया विधानसभा के लिए पेट्रोलिग पार्टी को राजेंद्र स्टेडियम तथा शेष अन्य विधानसभा के पेट्रोलिग पार्टी को वीएम हाईस्कूल में बने वाहन कोषांग से मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण में दोनों कोषांगों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

जिले में मिले कोरोना के 36 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 3182 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार