एंटीजन टेस्ट में 45 नए रोगी की पहचान

पूर्णिया। एंटजीन टेस्ट से शुक्रवार को 45 नए रोगी की पहचान हुई है। इसमें शहरी क्षेत्र से 16 संक्रमित हैं। सदर अस्पताल में 146 टेस्ट किया गया जिसमें 6 लोग पॉजिटिव मिले जबकि 89 एंटीजन टेस्ट टाउन हॉल में किया गया जिसमें 19 संक्रमित मिले। जिले में 3 हजार 857 एंटीजन टेस्ट में 45 रोगी पॉजिटिव मिले। इसमें पूर्णिया पूर्व में 291 टेस्ट में से 13 पॉजिटिव मिले। ट्र्नेट मशीन से भी 140 सैंपल लिया गया और आरटीपीसीआर जांच के लिए 118 लोगों का सैंपल लिया गया है। 4 हजार 115 लोगों का टेस्ट किया। अब नए 45 रोगी के साथ पॉजिटिव मरीज की संख्या 3 हजार 870 है। ठीक होने वाले की संख्या 3 हजार 63 है। अबतक 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है। अब एक्टिव मामला 799 है। एक लाख 22 हजार 140 है।

मतदाताओं को किया गया जागरूक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार