बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज

संसू, काशीचक : विद्युत प्रशाखा काशीचक के कनीय अभियंता अवनीश कुमार की लिखित तहरीर के आलोक में विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमें अनयपर ग्रामीण अर्जुन चौहान के पुत्र बिन्दी चौहान को नामजद किया गया है । इस बाबत जेई अवनीश कुमार ने बताया कि देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में अनयपर गांव में छापामारी की गई । जिसमें शिव मंदिर के समीप सड़क के दोनों ओर लीज पर लिए गए तालाब में बिदी चौहान को एलटी लाइन में अवैध रूप से टोका फंसाकर दो एचपी के मोटर से पानी भरते पाया गया । इससे बिजली कंपनी को 254922 रुपये की क्षति अनुमानित है। यहां बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से टोका फंसाकर रोजाना सैकड़ों हीटर और मोटर चलाया जा रहा है । जिससे लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है । छापेमारी से विद्युत चोरी करनेवाले ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार