मुख्यमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन को लोगों ने देखा

खगड़िया। सात निश्चय योजना के तहत हुए कार्यों का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसका सीधा प्रसारण प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर लोगों को दिखाया गया। लोगों ने सीधे प्रसारण के साथ मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इसके साथ ही विभिन्न पंचायतों में योजना के तहत हुए उद्घाटन के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने शिलापट का अनावरण भी किया। इसके तहत बौरना पंचायत में बौरना मुखिया यास्मीन और मुखिया प्रतिनिधि मु. नासिर इकबाल ने शिलापट का अनावरण किया। अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी कैम्प लगाकर कर सीधा प्रसारण लोगों को दिखाया गया। इस अवसर पर अपर एसडीओ चंद्रकिशोर सिंह, बीडीओ अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार भी मौजूद थे। इधर, परबत्ता पखंड में भी प्रखंड मुख्यालय सहित सभी 22 पंचायत के विभिन्न वार्डों में सीएम के वर्चुअल उदघाटन का सीधा प्रसारण दिखाए जाने के साथ उद्घाटित योजना के शिलापट का अनावरण पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर तेमथा करारी पंचायत में मुखिया राजीव चौधरी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया पिटू कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। परबत्ता पंचायत में मुखिया सुनीता देवी, माधवपुर पंचायत में मुखिया जनार्दन कुमार सिंह, लगार पंचायत में मुखिया आरती कुमारी, कुल्हरिया पंचायत में मुखिया नीलम कुमारी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। जहां मुख्यमंत्री की बातों को लोगों ने सुना।

नगर परिषद खगड़िया की 33 योजनाओं का हुआ उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार