योजना के क्रियान्वयन में वार्ड प्रबंधन की भूमिका महत्वपूर्ण

अररिया। भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना से निर्मित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गली पक्कीकरण योजना का उद्घाटन किया। समारोह में वार्ड प्रबंधन व क्रियान्वयन समिति के सदस्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को वर्चुअल के माध्यम से संबोधित करते कहा की योजना के क्रियान्वयन में वार्ड प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह भरगामा के सभी 20 पंचायत में समारोह पूर्वक आयोजित की गई। स्थानीय लोगों को सुनाने के लिए उद्घाटन स्थल पर टेलीविजन लगाया गया था। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे।


समारोह स्थल पर मुखिया, विजय सिंह यादव, उमेश यादव, राजेश गुप्ता, भागवत दास,सारिका देवी,पूनम देवी,अरुण यादव, लेखापाल अन्नू कुमारी,राहुल कुमार,मनोरमा देवी,अजय कुमार, मिराज आलम,बेबी भारती ,कार्यपालक सहायक सौरव कुमार, यसी कर्ण सहित वार्ड प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार