सीएम ने ऑनलाइन किया 879 वार्डो में नल-जल का लोकार्पण

जहानाबाद : सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया। पीएचईडी द्वारा 349 वार्डों को आच्छादित किया गया है। वहीं पंचायती राज विभाग के मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में 879 वार्डों के पूर्ण कार्य का भी उद्घाटन किया गया। शेष 13 का कार्य प्रगति पर है। इस योजना से जिले में कुल एक लाख 19 हजार 150 लोग लाभान्वित हुए है। 872 अनुरक्षको को रोजगार मिला है। संख्या है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की नाली गली पक्कीतरण निश्चय योजना अंतर्गत 93 पंचायतों में 1274 लक्ष्य के विरूद्ध 1248 योजना का उद्घाटन किया गया है। इस योजना में 26 वाडों में कार्य प्रगति पर है। इस योजना में ली गई गली नाली निश्चय योजना की संख्या कुल 1694 है।

शकुराबाद पुल पर चढ़ा मोरहर नदी का पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार