नामांकन में धांधली की जांच को ले बनी कमेटी

छपरा। रामजयपाल कॉलेज में इंटरमीडिएट ( सत्र 2019 -2012) के नामांकन में धांधली को लेकर प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। इसके संयोजक डॉ. गुणसागर यादव, सदस्य डॉ. अमृत लाल विश्वकर्मा एवं डॉ. अभिषेक दुबे शामिल हैं। रामजयपाल कॉलेज के 18 विद्यार्थियों का मैनुअल नामांकन ले लिया और बीएसइबी ने ओएफएसएस (ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंटस) पर उसे अपलोड नहीं किया। इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी चार दिनों में करके अपनी रिपोर्ट प्राचार्य को देगी। इसके बाद दोषी कर्मी एवं शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

रामपुर बाजार में दुकान से 1.25 लाख की संपत्ति चोरी यह भी पढ़ें
क्या था मामला : आरजे कॉलेज में विद्यार्थियों के मैनुअल नामांकन लेकर उसे ओएफएसएस पर अपलोड नही किया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के दौरान जब उनका रौल नंबर नहीं आया तो उन्हें धोखा में रखकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरवा लिया गया। नामांकन नहीं होने से वे परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए। परीक्षा से वंचित छात्रा अनिशा कुमारी, रिकी कुमारी, प्रीति कुमारी, संजीत कुमार, मंजीत कुमार साह, मनीष कुमार, बिट़टू कुमार, आयुष राज, श्रीकांत कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह, चंदन कुमार, नितिन कुमार, दिवाकर प्रताप सिंह, रजनीश कुमार, संतोष कुमार यादव, कुणाल कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, विकास कुमार ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की थी। इसके बाद जांच कमेटी बनाई गई है। अब ये विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सकेंगे। इतना ही नहीं वे 2020 में भी नामांकन से वंचित हो गए हैं। इनसेट :
रामजयपाल कॉलेज के प्राध्यापक से शो कॉज
रामजयपाल कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. एसए अता से शो कॉज किया गया है। प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने प्लस-टू के परीक्षा फॉर्म सत्यापन में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार