महिलाओं का सभी कर्ज माफ करे सरकार : एपवा

जहानाबाद : स्थानीय भाकपा माले कार्यालय परिसर में एपवा द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभी महिलाओं को समान अवसर, रोजगार की गारंटी तथा पंचायतों के अस्पतालों में महिला चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण संचालित लॉकडाउन का असर महिलाओं पर सबसे अधिक पड़ा है। महिलाएं बैंकों तथा सहायता समूह के माध्यम से निजी फाइनांस कंपनियों से कर्ज ले रखे हैं। केंद्र की सरकार इसपर अमल करते हुए कर्जमाफी की दिशा में प्रयास करे। एपवा नेत्रियों ने मांग करते हुए कहा कि अगले वर्ष के 31 मार्च तक किसी भी तरह लोन की वसूली महिलाओं से नहीं की जाए। रसोइया, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कर्मी तथा संविदा पर कार्यरत अन्य महिलाओं की सेवा स्थायी की जाए। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के उत्थान की बात करने वाली सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी से पहल करे। माले के जिला कार्यालय के साथ-साथ गांवों में भी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान एपवा के जिला सचिव रेणु देवी, शांति देवी, सुनिता देवी, पिकी देवी, प्रभा देवी, मुखिया हेमंती देवी, चिता देवी, मालती देवी, सुनिता देवी, दया देवी समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।

काको में हुआ 218 योजनाओं का उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार