मुहर्रम में लॉकडाउन के नियम का करें पालन

अरवल : मुहर्रम में इस बार लॉकडाउन के नियम प्रभावी रहेंगे। अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने भाग लिया। इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। सरकार के निर्देश के आलोक में मुहर्रम पर कोई जुलूस ताजिया नहीं निकाला जाएगा नहीं कोई किसी को लाइसेंस दिया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिले में सभी तरह की तैयारियां की जा चुकी है। मोहर्रम के दौरान कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर भी अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक किया गया।बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि सभी लोग संयुक्त रूप से सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक कर पूरे रूट की जानकारी प्राप्त कर लेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव भय मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान का प्रयोग करें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार