आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने किया सांकेतिक हड़ताल का एलान

जमुई। 17 सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस को आवेदन देकर सांकेतिक हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। संघ के जिला अध्यक्ष अनीता अंशु ने बताया कि बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की 26 अगस्त को संपन्न राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक में 17 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर एक जुलाई से राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन जारी है। इसके बावजूद सरकार द्वारा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की मांगों को लेकर सरकार की उपेक्षा एवं टालमटोल का रवैया जारी है। सरकार की इस मनमानी एवं गलत रवैया के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी क्षुब्ध है। इन परिस्थितियों को देखते हुए संयुक्त संघर्ष समिति ने 31 अगस्त से सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

33 की हुई जांच में सभी मिले निगेटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार