जिले में कोरोना वायरस से एक और की मौत

बेगूसराय। जिले में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। मरने वाले तेघड़ा प्रखंड के रहने वाले 71 वर्षीय व्यक्ति हैं। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित उक्त व्यक्ति पटना एम्स में इलाजरत थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना वायरस से करने वालों की कुल संख्या अब 19 हो गई है। हालांकि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे व्यक्तियों की तुलना में अधिक व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं। शनिवार को जिले में 54 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जबकि स्वस्थ हुए 115 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। डीएम ने कहा कि नए संक्रमित पाए गए सभी व्यक्तियों के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 05 हजार 183 हो गई है और अब तक 04 हजार 667 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 507 मामले एक्टिव हैं।

35 लोगों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले में अब तक 99 हजार 726 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया, जिसमें से 98 हजार 858 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में से 93 हजार 675 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 868 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। डीएम ने लोगों से कोविड-19 के संबंध में जानकारी प्राप्त करने, परामर्श एवं शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं कोविड-19 के टॉल फ्री नंबर पर बात करने की अपील की है। ताकि कोविड-19 अथवा अस्वस्थता की स्थिति में जानकारी प्राप्त कर खुद को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने लोगों से मास्क का प्रयोग करने तथा शारीरिक दूरी के अनुपालन की अपील भी लोगों से की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार