जिले में मिले 56 कोरोना संक्रमित

छपरा। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आने लगी है। शनिवार को जांच शिविर में जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। शुक्रवार को 84 कोरोना संक्रमित मिले थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिले में 3500 लोगों की जांच की गई। जांच में तेजी आने के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गई है। संक्रमित लोग होम आइसोलशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। इसके कारण जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटने लगी है। जिले में नए 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4094 तक पहुंच चुकी है। सभी जांच रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से की गई है। इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में अबतक कुल 86 हजार 070 सैंपल कलेक्ट किया जा चुका है। इसमें 4094 पॉजिटिव मिले हैं। उनमें से 3453 लोग स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं तथा 631 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि जिले में 291 कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, जिसमें से मात्र 30 कंटेनमेंट जोन ही एक्टिव हैं। अब तक 261 कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जा चुका है। इस प्रकार जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन की संख्या में कमी आने लगी है। जिले में प्रतिदिन कंटेनमेंट जोन में कमी आई है।
दाउदपुर में कैश वैन ने साइकिल सवार को कुचला, पिता की मौत, पुत्र जख्मी यह भी पढ़ें
पॉजिटिव मरीजों की संख्या :-
प्रखंड कुल जांच पॉजिटिव मरीजों की संख्या निगेटिव मरीजों की संख्या
मढ़ौरा - 135 - 01 - 134
बनियापुर - 53 - 02 - 51
जलालपुर - 128 - 00 - 128
अमनौर - 206 - 06 - 200
पानापुर - 126 - 00 - 126
तरैया - 180 - 01 - 179
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार