होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज पीएंगे आयुष काढ़ा

होम आइसोलेशन में रह रहे राज्य के 14558 कोरोना मरीजों को आयुष काढ़ा पिलाया जाएगा। मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग ने यह काढ़ा तैयार किया है। विभाग ने सभी जिलों को 31 अगस्त तक काढ़ा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए इसका वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है। राज्य आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक अरविंदर सिंह ने देसी चिकित्सा पदाधिकारियों को आयुष काढ़ा के वितरण का टास्क दिया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह काढ़ा तैयार किया गया है। विभाग ने राज्य में होम आइसोलेशन में रह रहे तमाम मरीजों के लिए फिलहाल 20 हजार पैकेट तैयार किए हैं। पैकेट 31 अगस्त तक सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में भेज दिए जाएंगे। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के आयुष काढ़ा पीने से उनके जल्दी स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाएगी। आयुष विभाग ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि आयुष काढ़ा तैयार करने में किन चीजों का प्रयोग किया गया है, लेकिन इसे कोरोना संक्रमित मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए असरकारी बताया गया है।

जिलावार होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या कैमूर 39, रोहतास 377, बक्सर 139, भोजपुर 359, पटना 1934, नालंदा 348, पश्चिम चंपारण 367, पूर्वी चंपारण 800, सीतामढ़ी 297, शिवहर 83, मुजफ्फरपुर 839, वैशाली 298, गोपालगंज 332, सिवान 262, सारण 632, मधुबनी 776, दरभंगा 304, समस्तीपुर 320, अररिया 450, पूर्णिया 518, कटिहार 662, किशनगंज 402, भागलपुर 61, बांका 159, मुंगेर 162, लखीसराय 262, शेखपुरा 129, जमुई 88, खगड़िया 156, बेगूसराय 605, अरवल 167, जहानाबाद 249, गया 373, औरंगाबाद 313, नवादा 143, सुपौल 339, सहरसा 577 व मधेपुरा 267
 

अन्य समाचार