पंचायत सरकार भवन के बनने से पांच पंचायतों को होगा लाभ

महाराजगंज प्रखंड की टेघड़ा पंचायत के टेघड़ा में शनिवार को मुखिया डॉ. राजराम राय की अध्यक्षता में शिलान्यास सह उद्घाटन समारोह आयोजन का किया गया। समारोह में एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास व भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ। पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास आचार्य अखिलेश कुमार पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जदयू विधायक हेमनारायण साह, एमएलसी प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जिला पार्षद चंद्रिका राम, बीडीओ नंदकिशोर साह ने संयुक्त रूप से किया। एमएलसी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर सोच का नतीजा है। जिसकी बदौलत पंचायत का काम पंचायत में होगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमलोग भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के पथ पर अग्रसर हैं। विधायक ने कहा कि पंचायत सरकार भवन को बनवाना, सात निश्चय योजना का हिस्सा है। मुख्यमंत्री का सपना है कि गांव में ही सभी व्यवस्था हो। सरकार आपके द्वार के तहत आपके गांव में मिनी ब्लॉक के रूप में पंचायत सरकार भवन बनने जा रहा है। मुखिया ने कहा कि पंचायत सरकार भवन शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे तेवथा, देवरिया, पटेढ़ा व टेघड़ा सहित पांच पंचायतों के लोगों को किसी भी काम के लिए ब्लॉक जाने से मुक्ति मिलेगी। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सात निश्चिय योजना मुख्यमंत्री का सपना है। बीडीओ ने कहा कि इसके बाद तकीपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास होने जा रहा है। इस मौके पर कार्यपालक सहायक राजीव कुमार, मार्कण्डेय सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, सरपंच बच्चा प्रसाद, कन्हैया यादव, पपलू सिंह, अर्जुन प्रसाद, जीतन प्रसाद व विजय यादव थे।

44 लाख की लागत से बनी है सड़क
महाराजगंज। प्रखंड के रिसौरा पंचायत के बिशुनपुरा गांव में शनिवार को छठ स्थान से विशुनपुरा मौजा तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन जदयू विधायक हेमनारायण साह ने किया। 44 लाख की लागत से बनी इस सड़क के उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कराकर उन्होंने ग्रामवासियों के साथ किये गए वादे को पूरा किया है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. अयूब, मुखिया मंसूर आलम, पन्ना लाल यादव, सकलदेव यादव, केदार यादव, जीवित यादव, गोविंद ठाकुर, परमा यादव, पह्लाद प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, रंजय कुमार साह, बच्चा प्रसाद, हरेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव, सर्वजीत कुमार, राजेश यादव, जनकदेव सिंह व रमेश मांझी थे।

अन्य समाचार