एम्बुलेंस व स्ट्रेचर नही मिलने पर परिजन शव को टाँगकर अस्पताल से ले गये थाना

एम्बुलेंस व स्ट्रेचर नही मिलने पर परिजन शव को टाँगकर अस्पताल से ले गये थाना

तरैया। एक संवाददाता
तरैया रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था का पोल खुल गया है। तरैया बाजार स्थित अस्थाई अस्पताल में आये मृत युवक के शव ले जाने के लिये न स्ट्रेचर मिले ना ही एम्बुलेंस तो परिजनों ने शव को टाँगकर बाजार होते हुये थाना में ले गये। परिजन जीतू ने बताया अनिल कुमार पंडित डूबा तो हमलोग खदरा नदी नाव से पार होकर तरैया अस्पताल ले गये।जहाँ चिकित्सक मरीजों को मृत घोषित कर दिया । हमलोग शव को थाने में ले जाने के लिये स्ट्रेचर की मांग किया तो कर्मियों ने बताया कि यहाँ नहीं है।ना ही अभी एम्बुलेंस उपलब्ध हैं।जिससे मृतको के परिजनों में आक्रोश व्याप्त हैं।जबसे बाढ़ शुरू हुआ है तब से रेफरल अस्पताल में प्रसव कक्ष बंद हैं।इस अस्पताल में एक्सरे,जांच सेवा भी ठप हो गया हैं।इधर दो माह से अस्पताल से लेकर प्रखंड के उपस्वाथ्य केंद्रों में टीका करन भी नही हो रहा है। अस्पताल प्रभारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि बाढ़ की रेफरल अस्पताल में भरा था।जिस कारण परेसानी हो रहा है।

अन्य समाचार