हुसैनगंज में मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ संपत्ति उड़ाई

बीती रात हुसैनगंज चट्टी स्थित हैदर मेडिकल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मार्केट के मुख्य चैनल का ताला तोड़कर मार्केट के अंदर प्रवेश किया व मेडिकल स्टोर के अंदर वाले शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद औजार की मदद से ड्रावर तोड़कर उसमें रखे नगद तीन हजार रुपए समेत इन्वर्टर व लगभग 14 हजार मूल्य के कॉस्मेटिक्स का सामान लेकर चलते बने। इस मामले में शनिवार को दुकान मालिक शादाब हैदर द्वारा आवेदन दिया गया है। दुकानदारों ने बताया कि थाना क्षेत्र का हुसैनगंज चट्टी बाजार इन दिनों चोरों के लिए सेफ जोन बना हुआ है। चोरी की वारदात से बाजार के सभी व्यवसायियों में डर समा गया है। बावजूद अभीतक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई है। मजे की बात यह है कि हुसैनगंज चट्टी बाजार थाने से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। बावजूद पुलिस की शिथिलता से चोरों के हौसले बुलंद हैं। बता दें कि इसके पहले उसी दुकान के पास शादाब हैदर के चाचा वजीर हैदर की हैदर ट्रेडर्स नाम से प्लम्बिंग मेटेरियल की दुकान है जिसे चोरों द्वारा एक महीना पहले निशाना बनाकर 58 हजार रुपए नगद समेत अन्य सामान चोरी किया गया था। उस वक्त भी वजीर हैदर द्वारा आवेदन दिया गया था किन्तु अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

चोरी की घटना की एफआईआर नहीं
स्थानीय पुलिस के एक्शन नहीं लेने का ही नतीजा है कि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले महीने चोरी के बाद आवेदन पर अबतक एफआईआर दर्ज नहीं होने के मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी अभी तफ्तीश चल रही है। शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व में भी सीमेंट बालू व्यवसायी गौरी सिंह की दुकान में चोरी हुई थी जहां से चोरों द्वारा सोलर पैनल व नगद चुराई गई थी। एक अन्य किराना व्यवसाई मास्टर साहब की दुकान में भी कई दफा चोरों ने हाथ साफ किया है।

अन्य समाचार