मांझी इंटर कॉलेज में दो गुट भिड़े,मारपीट व हंगामा

मांझी। मांझी इंटर कॉलेज में आठ माह से जारी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कॉलेज खुलते ही दो गुट आपस में भिड़ गए तथा जमकर लप्पड़ थप्पड़ चला। इस दौरान कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। मारपीट के दौरान भयग्रस्त छात्राएं इधर उधर भागने लगीं। बाद में हंगामें की सूचना पाकर सीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में मांझी थाना पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी उपद्रवी भाग निकले। कॉलेज में हंगामें की सूचना पाकर मांझी थाना पहुंचे सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने दोनों पक्षों को थाना पर बुलाकर पंचायती का प्रयास किया हालाँकि दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर हमले के आरोप से ब्यथित होकर उन्होंने कॉलेज में तत्काल नामांकन पर रोक लगा दिया। इस बीच कॉलेज के प्राचार्य सत्य प्रकाश प्रसाद ने पूर्व प्राचार्य पर हंगामा कराने का आरोप लगाया जबकि पूर्व प्राचार्य रघुनाथ ओझा ने अराजक तत्वों के माध्यम से राजकिशोर गुप्ता पर हमले का आरोप लगाया। हमले में घायल पूर्व प्राचार्य के अनुज सुभाष चन्द्र ओझा ने राजकिशोर समर्थकों पर मारपीट करने तथा कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया।

अन्य समाचार