ढाई किलो सोने के जेवरात लूट की प्राथमिकी दर्ज

बरौनी। शुक्रवार को तेघड़ा मुख्य बाजार स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में हुई लूट मामले में शनिवार को ढाई किलो सोने की लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लूटे गए जेवरात का मूल्य सवा करोड़ रुपये बताया जाता है। राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक सुबोध कुमार के बयान पर छह अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की दोपहर दो बाइक पर सवार कुल छह की संख्या में हेलमेट व गमछा से मुंह ढके अपराधी दुकान के आगे आकर गोलीबारी करने लगे। गोलीबारी होता देख वे अपने ग्राहकों के साथ पीछे जाकर दरवाजा बंद कर लिये, जिससे उनकी जान बच गई। लूटे गए जेवरात में एक महिला ग्राहक का लगभग 125 ग्राम सोने के जेवरात समेत कान की बाली, टीका, नथिया, नोज पिन, नथुनी, कई भगवान का फोटो बना हुआ लॉकेट आदि शामिल है।
महीने की पहली तिथि को जमा होगी नियोजित शिक्षकों की वेतन विवरणी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार