खिलाड़ियों को इंतजार, कब होगा स्टेडियम का निर्माण

मैरवा (सिवान) । देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद और हरिराम ब्रह्म की धरती मैरवा ने देश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के दर्जनों खिलाड़ी दिए हैं, लेकिन यहां स्टेडियम का निर्माण खिलाड़ियों के लिए आज भी सपना बना हुआ है। हालांकि यहां स्टेडियम की जरूरत महसूस की जाती है और पिछले एक दशक से इसके लिए कोशिश की जा रही है। यह अलग बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मैदान में अपनी चमक दिखाने वाले सितारे खेत खलिहान में अपनी प्रतिभा को परवान चढ़ाया है। खेल मैदान की कमी और ग्रामीण खेल प्रतिभा से प्रभावित शिक्षक संजय पाठक ने अपने निजी खेत की जमीन को खेल मैदान बना कर ग्रामीण प्रतिभाओं में ऐसा रंग भर दिया जिससे खेल के विभिन्न विधाओं में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों खिलाड़ी श्रीलंका, बांग्लादेश और सिगापुर तक के अंतरराष्ट्रीय खेल मैदानों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। इसके बावजूद मैरवा में खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की जरूरत को समझने की कोशिश नहीं की गई। खेल प्रशिक्षक संजय पाठक कहते हैं कि सरकार को खिलाड़ियों की मूलभूत आवश्यकताओं पर ध्यान देनी चाहिए। मूलभूत आवश्यकताओं में स्टेडियम भी शामिल है। ग्रामीण और गरीब परिवार से उभर कर सामने आए दर्जनों महिला खिलाड़ियों ने अपनी जो प्रतिभाएं देश के सामने प्रदर्शित की हैं उससे साफ है कि अगर खिलाड़ियों को सरकारी स्तर पर मूलभूत खेल आवश्यकताओं की पूर्ति की जाए तो देश को इस छोटे से क्षेत्र से विभिन्न खेल विधाओं में सैकड़ों खिलाड़ी मिल सकते हैं। जहां तक खेल मैदान की बात है तो यहां हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज और आदर्श मध्य विद्यालय खेल मैदान मौजूद है जो अतिक्रमण का शिकार है । यहां स्टेडियम निर्माण के लिए एक दशक से कोशिश है चल रही है। जनवरी 2019 में स्टेडियम निर्माण के लिए तत्कालीन अंचलाधिकारी द्वारा इस खेल मैदान की भूमि पैमाइश कराई गई थी। उस समय उम्मीद बनी की जल्द ही यहां स्टेडियम का निर्माण हो जाएगा। दिसंबर 19 में नगर धर्मशाला में जनसंवाद के दौरान जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने लोगों को बताया कि मैरवा में स्टेडियम निर्माण को लेकर उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है। इसी महीने में मुख्यमंत्री के गोपालगंज में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक ने एक मांग पत्र भी सौंपी थी जिसमें मैरवा में स्टेडियम निर्माण की मांग शामिल थीं, लेकिन आज भी यहां स्टेडियम निर्माण का सपना पूरा नहीं हो सका है।

नामांकित बच्चों को मिलेगी आयरन फोलिक एसिड की गोली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार